pictaculous एक वेब अधारित अनुप्रयोग है जिसकी सहायता से वेब/ग्राफ़िक डिजाइनर किसी चित्र के रंगों का पैलेट बना सकते हैं. आपको इसमें करना केवल ये है कि आप जिस चित्र के रंगों के उपयोग से पैलेट बनाना चाहते हैं उसे “Browse” बटन पर क्लिक करके अपलोड करना है. कुछ ही पलों में आपके सामने उस चित्र के मुख्य रंगों पर आधारित पैलेट आपके सामने होगा.
और हां इस पैलेट को आप एडोबी स्वैच फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करके फ़ोटोशाप या इलेस्ट्रेटर जैसे साफ़्टवेयरों में उपयोग भी कर सकते हैं.
एक और खूबी. यह वेब अनुप्रयोग आपके मोबाइल फ़ोन से भी काम करेगा. आपको केवल इतना करना है कि…
१. मोबाइल कैमरे से फ़ोटो खींचनी है.
२. उसे colors@mailchimp.com पर भेजना है.
३. उत्तर के लिए कुछ पलों का इंतजार करना है.
इस वेब आधारित अनुप्रयोग को आप यहां प्राप्त कर सकते हैं: http://pictaculous.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें