कोड इग्नाइटर "Auto-load" नामक एक सुविधा के साथ आता है जो कि लाइब्रेरियों, हेल्परों और प्लग इन्सों को कोड इग्नाइटर से शुरू होते ही आरंभ कर देता है. यदि आपको कुछ संसाधनों की पूरे अनुप्रयोग में जरूरत है तो आपको सुविधा का दृष्टि से "Auto Loading" का उपयोग जरूर करना चाहिये.
निम्नलिखित वस्तुओं को स्वत: लोड कराया जा सकता है:
- लाइब्रेरीज़ फ़ोल्डर भीतर पाई जाने वाली कोर क्लासों को
- हेल्पर फ़ोल्डर के भीतर की हेल्पर फ़ाइलों को
- प्लग इन्स फ़ोल्डर के भीतर के प्लग इन्स को
- कांफ़िग फ़ोल्डर के भीतर की विशेष रूप से बनाई गई कांफ़िग फ़ाइलों को
- system/language फ़ोल्डर के भीतर की लैंग्वेज फ़ाइलों को
- माडल्स फ़ोल्डर के भीतर पाये जाने वाले माडलों को
किसी संसाधन को स्वत: लोड करने के लिये application/config/autoload.php फ़ाइल खोलिये और autoload array में हर संसाधन का नाम डाल दीजिये. आप इस फ़ाइल में हर तरह की चीजों को डालने संबंधी निर्देश मिल जायेंगे.
नोट: autoload array में .php एक्स्टेंशन का प्रयोग ना करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें