कितना अच्छा हो यदि विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं आदि की चीटशीट्स एक ही साइट पर मिल जाएं. devcheatsheet.com एक ऐसी ही वेबसाइट है जहां आप विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं तथा तकनीको की चीट शीट्स हासिल कर सकते हैं.
कितना अच्छा हो यदि विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं आदि की चीटशीट्स एक ही साइट पर मिल जाएं. devcheatsheet.com एक ऐसी ही वेबसाइट है जहां आप विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं तथा तकनीको की चीट शीट्स हासिल कर सकते हैं.
अभी तक वेब डेवलपमेंट अथवा प्रोग्रामिंग आदि से संबंधित जानकारी पर अंग्रेजी का एकाधिकार रहा है. भारत में इतने आई टी गुरू होने के बावजूद भारतीय भाषाओं में इस विषय पर लेखन नगण्य है. इस ब्लाग के माध्यम से मैं हिन्दी भाषिओं तक वेब डेवलपमेंट का ज्ञान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. अत: आप सभी से अनुरोध है कि हिंदी में तकनीकी लेखन के लिये सहयोग करें
मैं वेबसाइटें भी बनाता हूं. यदि आपको बनवानी हो तो बताएं.
पर अंकुर भाई मेरे ख्याल से एक साईट और है w3school
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आने के लिए
"यहाँ क्लिक करे"