मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

कोड इग्नाइटर में आरक्षित नामों की सूची

कोड इग्नाइटर कई सारे फ़ंग्शनों और नामों का स्वयं उपयोग करता है. अत: कुछ नामों का डेवलपर उपयोग नही कर सकते हैं. नीचे आरक्षित नामों की एक सूची दी गई है जिन्हे डेवलपर्स उपयोग नही कर सकते हैं.

कंट्रोलरों के नाम

जैसा कि आपकी कंट्रोलर क्लासें मुख्य एप्लिकेशन कंट्रोलर से "extend" की जाती हैं अत: आपको अपने फ़ंग्शनों के नामकरण में सावधान रहना चाहिये. अन्यथा आपके फ़ंग्शन कोड इग्नाइटर के फ़ंग्शनों को रद्द कर देंगे. नीचे आरक्षित नामों एक सूची है. आप अपने कंट्रोलर फ़ंग्शनों का नाम निम्न में से कोई भी ना रखें.

  • Controller
  • CI_Base
  • _ci_initialize
  • _ci_scaffolding
  • index

यदि आप PHP4 का उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिये कुछ अतिरिक्त आरक्षित नाम हैं. लेकिन ये तभी लागू होंगे जब आप PHP4 का प्रयोग कर रहे हों.

  • CI_Loader
  • config
  • database
  • dbutil
  • dbforge
  • file
  • helper
  • helpers
  • language
  • library
  • model
  • plugin
  • plugins
  • scaffolding
  • script
  • view
  • vars
  • _ci_assign_to_models
  • _ci_autoloader
  • _ci_init_class
  • _ci_init_scaffolding
  • _ci_is_instance
  • _ci_load
  • _ci_load_class
  • _ci_object_to_array

फ़ंग्शन

  • is_really_writable()
  • load_class()
  • get_config()
  • config_item()
  • show_error()
  • show_404()
  • log_message()
  • _exception_handler()
  • get_instance()

वैरिएबल (चर राशि)

  • $config
  • $mimes
  • $lang

कांस्टेंट (अचर राशि)

  • EXT
  • FCPATH
  • SELF
  • BASEPATH
  • APPPATH
  • CI_VERSION
  • FILE_READ_MODE
  • FILE_WRITE_MODE
  • DIR_READ_MODE
  • DIR_WRITE_MODE
  • FOPEN_READ
  • FOPEN_READ_WRITE
  • FOPEN_WRITE_CREATE_DESTRUCTIVE
  • FOPEN_READ_WRITE_CREATE_DESTRUCTIVE
  • FOPEN_WRITE_CREATE
  • FOPEN_READ_WRITE_CREATE
  • FOPEN_WRITE_CREATE_STRICT
  • FOPEN_READ_WRITE_CREATE_STRICT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लाग में प्रकाशित सामग्री कापीराईट द्वारा सुरक्षित है. बिना अनुमति इसका किसी भी प्रकार से अन्यत्र प्रयोग/प्रकाशन मूल रूप में/बदल कर उपयोग नही किया जा सकता है.

हिंदी में तकनीकी लेखन को प्रोत्साहित करें

please donate अभी तक वेब डेवलपमेंट अथवा प्रोग्रामिंग आदि से संबंधित जानकारी पर अंग्रेजी का एकाधिकार रहा है. भारत में इतने आई टी गुरू होने के बावजूद भारतीय भाषाओं में इस विषय पर लेखन नगण्य है. इस ब्लाग के माध्यम से मैं हिन्दी भाषिओं तक वेब डेवलपमेंट का ज्ञान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. अत: आप सभी से अनुरोध है कि हिंदी में तकनीकी लेखन के लिये सहयोग करें
मैं वेबसाइटें भी बनाता हूं. यदि आपको बनवानी हो तो बताएं.

ARCHIVES

इस ब्लॉग में खोजें

फ़ॉलोअर