मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

लाइब्रेरियां - कोड इग्नाइटर

सभी उपलब्ध लाइब्रेरियां system/libraries फ़ोल्डर में उपलब्ध होती है. ज्यादातर मामलों में इन क्लासों को कंट्रोलर के भीतर प्रयोग करने के लिये आपको इन्हे निम्नलिखित फ़ंग्शनों के द्वारा आरंभ करना पड़ेगा.

$this->load->library('class name');

यहां class name उस क्लास का नाम है जिसे आप आरंभ करना चाहते हैं. उदाहरण के लिये वैलिडेशन क्लास को लोड करने के लिये आप कुछ ऐसा लिखेंगे:

$this->load->library('validation');

एक बार आरंभ हो जाने के पश्चात आप उसे उस क्लास के यूजर गाइड पेज के अनुसार उपयोग कर सकते हैं.

अपनी स्वयं की लाइब्रेरियां बनाना

अपनी स्वयं की लाइब्रेरियों को बनाने के लिये यूजर गाइड का यह अनुभाग पढें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लाग में प्रकाशित सामग्री कापीराईट द्वारा सुरक्षित है. बिना अनुमति इसका किसी भी प्रकार से अन्यत्र प्रयोग/प्रकाशन मूल रूप में/बदल कर उपयोग नही किया जा सकता है.

हिंदी में तकनीकी लेखन को प्रोत्साहित करें

please donate अभी तक वेब डेवलपमेंट अथवा प्रोग्रामिंग आदि से संबंधित जानकारी पर अंग्रेजी का एकाधिकार रहा है. भारत में इतने आई टी गुरू होने के बावजूद भारतीय भाषाओं में इस विषय पर लेखन नगण्य है. इस ब्लाग के माध्यम से मैं हिन्दी भाषिओं तक वेब डेवलपमेंट का ज्ञान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. अत: आप सभी से अनुरोध है कि हिंदी में तकनीकी लेखन के लिये सहयोग करें
मैं वेबसाइटें भी बनाता हूं. यदि आपको बनवानी हो तो बताएं.

ARCHIVES

इस ब्लॉग में खोजें

फ़ॉलोअर