सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

pictaculous बनाएगा आपके चित्रों से पैलेट

image

pictaculous एक वेब अधारित अनुप्रयोग है जिसकी सहायता से वेब/ग्राफ़िक डिजाइनर किसी चित्र के रंगों का पैलेट बना सकते हैं. आपको इसमें करना केवल ये है कि आप जिस चित्र के रंगों के उपयोग से पैलेट बनाना चाहते हैं उसे “Browse” बटन पर क्लिक करके अपलोड करना है. कुछ ही पलों में आपके सामने उस चित्र के मुख्य रंगों पर आधारित पैलेट आपके सामने होगा.

और हां इस पैलेट को आप एडोबी स्वैच फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करके फ़ोटोशाप या इलेस्ट्रेटर जैसे साफ़्टवेयरों में उपयोग भी कर सकते हैं.

image

एक और खूबी. यह वेब अनुप्रयोग आपके मोबाइल फ़ोन से भी काम करेगा. आपको केवल इतना करना है कि…

१. मोबाइल कैमरे से फ़ोटो खींचनी है.

२. उसे colors@mailchimp.com पर भेजना है.

३. उत्तर के लिए कुछ पलों का इंतजार करना है.

 

इस वेब आधारित अनुप्रयोग को आप यहां प्राप्त कर सकते हैं: http://pictaculous.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लाग में प्रकाशित सामग्री कापीराईट द्वारा सुरक्षित है. बिना अनुमति इसका किसी भी प्रकार से अन्यत्र प्रयोग/प्रकाशन मूल रूप में/बदल कर उपयोग नही किया जा सकता है.

हिंदी में तकनीकी लेखन को प्रोत्साहित करें

please donate अभी तक वेब डेवलपमेंट अथवा प्रोग्रामिंग आदि से संबंधित जानकारी पर अंग्रेजी का एकाधिकार रहा है. भारत में इतने आई टी गुरू होने के बावजूद भारतीय भाषाओं में इस विषय पर लेखन नगण्य है. इस ब्लाग के माध्यम से मैं हिन्दी भाषिओं तक वेब डेवलपमेंट का ज्ञान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. अत: आप सभी से अनुरोध है कि हिंदी में तकनीकी लेखन के लिये सहयोग करें
मैं वेबसाइटें भी बनाता हूं. यदि आपको बनवानी हो तो बताएं.

ARCHIVES

इस ब्लॉग में खोजें

फ़ॉलोअर